हरियाणवी, भोजपुरी और बॉलीवुड डांस नंबर के बाद सपना चौधरी पंजाबी गाने पर डांस करती नजर आ रही हैं. हाल ही में सपना का एक पंजाबी डांस नंबर वायरल हुआ है. उनका यह गाना पंजाबी फिल्म 'जग्गा जिउंदा ए' का है. पंजाबी गाना 'बिल्लौरी अख...' वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में सपना चौधरी का मेकओवर साफ नजर आ रहा है. ब्लैक कलर लहंगे में वह पहले से बिल्कुल अलग दिख रही हैं.