ब्रिटिश वैज्ञानिको ने एक गैलेक्सी पर एक बहुत बड़े तारे की खोज की है. वैज्ञानिकों की मानें तो ये तारा सूरज से भी बड़ा हो सकता है. वैज्ञानिकों कहना है कि इस नए तारे का वजन सूरज से 265 गुणा ज्यादा है. और ये तारा सूरज से उम्र में भी कई लाख गुणा बड़ा है.