आमिर खान का लोकप्रिय टीवी शो 'सत्यमेव जयते' दोबारा लौट रहा है. 2 मार्च से इसका सीजन 2 शुरू हो रहा है. आमिर मंगलवार को 'माउंटेन मैन' के नाम से मशहूर बिहार के दशरथ मांझी के गांव गहलौर पहुंचे. उन्होंने मांझी के परिवार से विशेष मुलाकात की.