इंडिया टुडे कॉनक्लेव के दूसरे सेशन में सुपरस्टार शाहरुख खान ने बड़ी ही संजीदगी से एक मंझे हुए वक्ता की तरह बॉलीवुड को हॉलीवुड से सीखने की सलाह दी, लेकिन जब सवाल जवाब की बारी आई तो शाहरुख के अंदर के अभिनेता ने कॉनक्लेव में मौजूद लोगों को अपने जवाबों से जम कर गुदगुदाया.