शाहरुख की पीठ में दर्द हो चाहे हाथ में दर्द हो लेकिन शाहरुख खान का शूटिंग करना बदस्तूर जारी रहता है. इसपर शाहरुख का कहना है कि 'शो मस्ट गो ऑन'. शाहरुख से कई अन्य मुद्दों पर बात की आज तक के संवाददाता मनीष दूबे ने.