शाहरुख़ ख़ान आज भी सबसे ज़्यादा लोगों की पसंद हैं और हीरोइनों में ये दर्ज़ा हासिल है कैटरीना क़ैफ़ को. बीती रात मुंबई में मशहूर पत्रिका कॉस्मोपॉलिटन ने फ़िल्मी सितारों को अलग-अलग ख़िताबों से नवाज़ा, जिसमें सबसे सेक्सी महिला होने का अवॉर्ड मिला दीपिका पादुकोण को.