खंडाला में गूंजने वाली शहनाई की धुन पूरे देश तक पहुंच रही है. लाखों दिलों की रानी शिल्पा शेट्टी बस शादी के बंधन में बंधने ही वाली हैं. रविवार को शिल्पा की शादी है और शनिवार की रात मेहंदी की रात है. इस शादी का उनके प्रशंसक भी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.