शिल्पा की शादी की जश्न की रात, थमी रहेगी धड़कन. लगता है अपने दिल की हर धड़कन पर काबू रखने के इरादे से ही शिल्पा ने अपनी शादी में अपने सबसे जिगरी दोस्त रहे अक्षय को न्यौता नहीं दिया. जबकि शादी के रिसेप्शन में बॉलीवुड की हर बड़ी हस्ती को बुलाया गया है.