शादी और रिसेप्शन संपन्न हो गया, उसके बाद, राज कुंद्रा औऱ शिल्पा शेट्टी दोनों पहुंचे भगवान बालाजी के दरबार में. शिल्पा और राज कुंद्रा ने तिरुपति में भगवान बालाजी दर्शन किए औऱ सुखमय जीवन की कामना की. बालाजी के दरबार में शिल्पा और राज दोनों हिन्दुस्तानी लिबास में नजर आए.