शिल्पा शेट्टी अब खाना खिलाकर सबका दिल चुराने वाली है. जब शिल्पा खाना पकाएंगी, तो ऐसा तो है नहीं कि आप उन्हें वैसे ही देखें जैसे कि आपने उन्हें ठुमका लगाते देखा होगा. आप उन्हें शेफ वाले अंदाज में ही देखेंगे. इस साल दिसंबर में शायद वो राज कुंद्रा की दुल्हनिया भी बन जाएं.