सुशांत सिंह राजपूत के पिता केके सिंह ने जब से बिहार में रिया चक्रवर्ती के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है तब से इस मामले में हलचल तेज हो गई है. सुशांत के चार्टर्ड एकाउंटेंट संदीप श्रीधर अब इनकार कर रहे हैं कि एक्टर के अकाउंट में 15 करोड़ थे, जिससे इस मामले में अब एक नया मोड़ आ गया है. लेकिन पिता केके सिंह ने पुख्ता सबूत इकठ्ठा करने के बाद हीं पटना में एफआईआर दर्ज किया था. एक बैंक विवरण को बिहार पुलिस ने अपने कब्जे में लिया है. मुंबई में सुशांत के कई बैंक खाते थे, जिसकी जांच अब पुलिस कर रही है. देखें वीडियो.