कर्ज फिल्म की नायिका श्वेता कुमार ने यह कहकर सनसनी मचा दी कि मैं हिमेश के साथ नहीं, रणबीर कपूर के साथ काम करना चाहती हूं. शायद श्वेता यह भूल गई है कि उसका करियर हिमेश ने ही बनाया है. नीली आंखों वाली श्वेता खुद को ऐश्वर्या से कम नहीं समझती हैं.