टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी की बड़ी बेटी पलक तिवारी जल्द ही बड़े पर्दे पर नज़र आ सकती हैं. पलक दर्शील सफारी के साथ अपना बॉलीवुड डेब्यू कर सकती हैं.श्वेता ने कहा है कि उनकी बेटी बॉलीवुड में डेब्यू के लिए तैयार हैं और कुछ प्रोजेक्ट पर बातचीत भी चल रही है. पलक 'तारे ज़मीन पर' फिल्म से फेमस होने वाले दर्शील सफारी के साथ फिल्म 'क्वीकि' से अपने अभिनय करियर की शुरुआत कर सकती हैं. पलक ने अपना फोटोशूट इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया था, जो काफी पसंद भी किया गया. उनकी ये तस्वीरें फोटोग्राफर मैटी यादव ने क्लिक की हैं और पलक ने ज्यादातर तस्वीरों में कैप्शन के नाम पर सिर्फ मैटी को फोटो क्रेडिट दिया है.