आज छोटे पर्दे का एक बड़ा सितारा टूटकर शून्य में समा गया. आज हमारे बीच नहीं रहे सिद्धार्थ शुक्ला. टीवी एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला को घर-घर लोग पहचानते हैं, उनकी फैन फॉलोइंग कितनी है, वो उनके बिग बॉस 13 का विजेता बनने से साबित हो जाती है. सिद्धार्थ ने टीवी से लेकर रिएलिटी शोज़ और बॉलीवुड में जो काम हासिल किया, वो अपने दम पर किया. सिद्धार्थ के जाने से एक बार फिर लोग उसी तरह शोक में डूब गए हैं जैसा साल 2020 में सुशांत सिंह राजपूत के बाद हुआ था. एक इंटीरियर डिज़ाइनर से अपना करियर शुरु करने वाले सिद्धार्थ कैसे देश की धड़कन बन गए, वो कहानी अपने आप में दिलचस्प है. देखें सिद्धार्थ कैसे बने कामयाब एक्टर.