आज छोटे पर्दे का एक बड़ा सितारा टूटकर शून्य में समा गया. आज हमारे बीच नहीं रहे सिद्धार्थ शुक्ला. सिद्धार्थ सिर्फ चालीस साल के थे और चालीस की उम्र इस दुनिया से जाने की नहीं थी. आज टीवी की दुनिया उदास है और अकादारी का संसार शोक से सुबक रहा है. फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज सुपर स्टार से लेकर टीवी स्टार यही कह रहे है यकीन नहीं होता कि टीवी एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला आज हमारे बीच नहीं रहे. कई फिल्म इंडस्ट्री के एक्टर्स ने आजतक से बात कर दुख जताया और सिद्धार्थ शुक्ला के साथ बिताए हुए पलों के बारे बताया. वहीं कई सितारों ने ट्वीट कर अपना शोक जताया. सलमान खान से लेकर फराह खान तक, सिद्धार्थ शुक्ला के लिए सेलेब्स ने इन लफ्जों में जताया दुख. देखें ये वीडियो.