इस शुक्रवार को तीन फिल्में रिलीज हुई हैं. एक है फरहान अख्तर की लखनऊ सेंट्रल, दूसरी है कंगना रनोत की फिल्म सिमरन और तीसरी फिल्म है ऋषि कपूर की पटेल की शादी. लेकिन इन तीनों फिल्मों में सबसे ज्यादा चर्चा में रही है सिमरन. फिल्म की कहानी अमेरिका में रहने वाली एक लड़की प्रफुल के इर्द-गिर्द घूमती है. ये लड़की तलाकशुदा है और कर्ज में डूबी हुई है. अपना कर्जा चुकाने के लिए वो चोरी करने के लगती है. इसके बाद उसकी जिंदगी में क्या ट्विस्ट एंड टर्न आते हैं. फिल्म 30 करोड़ के बजट में बनी है. इसमें 20 करोड़ प्रोडक्शन कॉस्ट है और 10 करोड़ रुपये फिल्म के प्रमोशन पर खर्च किए गए हैं. फिल्म का पहला हिस्सा बांधे रखता है, लेकिन इंटरवल के बाद बोरियत होने लगती है. देश भर में ये फिल्म 1800 से ज्यादा स्क्रीन्स पर रिलीज होनी है. आप अपने वीकेंड को इंज्वॉय करने के लिए ये फिल्म देख सकते हैं, लेकिन हंसल मेहता और कंगना के नाम पर बहुत ज्यादा होप्स लेकर जाना आपको निराश करेगा.