साल की सबसे चर्चित शादी के रूप में खबरों में छाई 'सोनम कपूर की शादी' की शानदार तस्वीर इंटरनेट पर वायरल हो गई है. सोनम को रीयल लाइफ में दुल्हन बने देखना फैंस के लिए बेहद खास है. शादी में सोनम ने रेड गोल्डन लहंगा पहना था. सोनम के पति आनंद ने डार्क बेज रंग की नेहरू कॉलर शेरवानी पहनी. शेरवानी पर रूबीज बीडिड ग्रूम ज्वैलरी में वे शाही दूल्हे के अंदाज में दिखा.