scorecardresearch
 
Advertisement

सोनू सूद ने शेयर की अपने पहले ट्रेन पास की फोटो

सोनू सूद ने शेयर की अपने पहले ट्रेन पास की फोटो

एक्टर सोनू सूद बॉलीवुड में आज एक जाना पहचाना नाम है. सोनू बॉलीवुड के दो बड़े खान शाहरुख़ और सलमान खान के साथ हैप्पी न्यू ईयर और दबंग में काम कर चुके हैं. यहाँ तक की सोनू अब एक इंटरनेशनल स्टार भी बन गए है , हाल ही में रिलीज़ हुई फिल्म कुंग फु योगा में सोनू इंटरनेशनल स्टार जैकी चैन के साथ दिखाई दिए. अपने स्ट्रगल के दिनों को याद करते हुए सोनू ने मुम्बई लोकल ट्रेन के पास का एक फोटो शेयर किया है और उन्होंने लिखा है की ये तब का पास है जब वो पहली बार एक्टर बनने मुम्बई आये थे. ये पास उन्होंने बोरीवली से चर्चगटे जा जाने के लये बनवाया था सोनू सूद जल्द ही एक प्रोड्यूसर की भूमिका में भी नज़र आएँगे.

Advertisement
Advertisement