आज तक के कार्यक्रम ‘सुरीली बात’ में पहुंची ऊषा उत्थुप ने अपनी जिंदगी के कई राज खोले. उन्होंने बताया कि उन्होंने बचपन में रविंद्र संगीत खूब सुना है. उन्होंने ये भी बताया कि बचपन में वे मन्ना डे के गाने बहुत गाती थीं. ऊषा का मानना है कि उनमें और उनके गानों में जो जोश होता है वह फैन्स की वजह से है.