scorecardresearch
 
Advertisement

शाहरुख खान के टीवी शो की वापसी

शाहरुख खान के टीवी शो की वापसी

शाहरुख खान जल्दी ही आपको छोटे पर्दे पर दोबारा नजर आएंगे. और इस बार वह किसी शो में फिल्म प्रमोशन के लिए नहीं, बल्क‍ि अपना ही शो लेकर आ रहे हैं. शाहरुख का शो वीडियो सीरीज TEDTalks पर आधारित है जिसमें अलग-अलग क्षेत्रों के लोग जिंदगी से जुड़ी समस्याओं को सामने रखते हैं. वीडियो सीरीज में कई फील्ड्स के लोग बतौर स्पीकर आकर अपना विजन शेयर करते हैं.बता दें कि TED की फुल फॉर्म Technology, Entertainment और Design है और शो का आधार भी यही तीन चीजें हैं. इसकी शुरुआत एक कॉन्फ्रेंस के तौर पर 1984 से हुई थी.

Advertisement
Advertisement