बीती रात मुंबई में ऐसी महफ़िल सजी जिसमें बॉलीवुड के शहंशाह से लेकर बादशाह तक और रेखा से लेकर ऐश्वर्या राय तक सब हाज़िर हुए. ये महफ़िल थी शिल्पा शेट्टी और राज कुंदरा के रिसेप्शन की. होटल ग्रांड हयात में देर रात तक जश्न और जलसा जारी रहा.