क्या बोर्ड की कॉपियां कोई ब्यूटी पार्लर चलाने वाली महिला जांच सकती है? क्या प्राइमरी और मिडिल स्कूल के टीचर 12वीं बोर्ड की कॉपियां जांच सकते हैं? क्या गुरुजी की जगह, उनकेचेले बोर्ड की कॉपियां जांच सकते हैं? आपको ये सवाल वाहियात लग रहे होंगे, लेकिन बिहार बोर्ड की 12वीं की परीक्षा में ये सब हुआ है. बिहार के लाखों बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ हुआहै. बिहार के किसी बच्चे ने आईआईटी की प्रवेश परीक्षा पास कर ली लेकिन बोर्ड में फेल हो गया. सामान्य सा छात्र टॉप कर गया और जीनियस का स्कोर निल बटे सन्नाटा हो गया. ये सारागड़बड़झाला यूं ही नहीं हुआ. बिहार बोर्ड की 12वीं की कॉपियां जांचने में जिस तरह की अंधेरगर्दी हुई, उसमें तो ऐसे नतीजे आने ही थे.