सुरीली बात कार्यक्रम में सुनिधि ने कहा कि फैन्स का जो प्यार उन्हें मिलता है वो शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता. सुनिधि ने अपने फैन्स की फरमाइश पर किशोर दा का मशहूर गाना, 'दिलबर मेरे कब तक मुझे...' गाया.