scorecardresearch
 
Advertisement

VIDEO: सुशांत की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आई, शुरुआती जांच में मिले ये संकेत

VIDEO: सुशांत की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आई, शुरुआती जांच में मिले ये संकेत

बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के शव का पोस्टमॉर्टम हो गया है. रविवार को सुशांत का शव मुंबई स्थित उनके घर के कमरे में मिला था. इसके बाद सुशांत के शव को मुंबई के कूपर अस्पताल में भेजा गया था, जहां पोस्टमॉर्टम कर लिया गया है. शुरुआती पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के मुताबिक, सुशांत की मौत फांसी के चलते दम घुटने से हुई है.शुरुआती रिपोर्ट में किसी प्रकार के जहर या मौत का अन्य कोई कारण नहीं बताया गया है. हालांकि, सुशांत के शव का विसरा सुरक्षित रख लिया गया है, जिसकी फॉरेंसिक जांच की जाएगी.

The Cooper Hospital in Mumbai released an advance certificate on Monday after the postmortem report of Sushant Singh Rajput revealed that he died of asphyxia due to hanging . The 34-year-old actor was found dead at his Mumbai residence on June 14 in an apparent suicide. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement