scorecardresearch
 
Advertisement

सड़क पर सुशांत सिंह राजपूत और ड्राइवर में हुई तीखी नोक झोंक

सड़क पर सुशांत सिंह राजपूत और ड्राइवर में हुई तीखी नोक झोंक

फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत और विवादों का पुराना नाता रहा है. सुशांत आए दिन किसी न किसी विवाद में घिरे रहते हैं. फिर बात चाहे मीडिया के साथ उलझने की हो या फिर किसी और के साथ. अब एक बार फिर सुशांत विवादों में हैं. सुशांत के विवाद में रहने की वजह है सड़क पर चलते हुए उनकी हुई एक लड़ाई. जी हां, सुनने में अटपटा जरूर लग रहा है लेकिन सुशांत एक बार फिर बीच सड़क होती लड़ाई के चलते सुर्खियों में बने है. आपको बता दें कि गुरुवार के दिन सुशांत सिंह राजपूत मुंबई के गोरेगांव स्थित फिल्म सिटी से गुजर रहे थे और तभी फिल्मसिटी के गेट से थोड़ी ही दूर पर एक दूसरे कार ड्राइवर ने सुशांत की गाड़ी को ओवरटेक करते हुए यू टर्न लेना चाहा. ड्राइवर के मुताबिक सुशांत ने उसके साथ गाली गलौज की, जिसके बाद आगे गाड़ी रोककर ड्राइवर ने भी सुशांत के साथ यही वाकया दोहराया.

Advertisement
Advertisement