scorecardresearch
 
Advertisement

इस फ्लैट में रहते थे सुशांत, किसे किया था आखिरी बार फोन?

इस फ्लैट में रहते थे सुशांत, किसे किया था आखिरी बार फोन?

माउंट ब्लैंक अपार्टमेंट्स, 6th फ्लोर, जॉगर्स पार्क, बांद्रा, मुंबई- यही वो पॉश फ्लैट है, जहां बॉलीवुड स्टार सुशांत सिंह राजपूत ने आखिरी सांस ली. सुबह जल्दी उठने वाले सुशांत सिंह राजपूत इस सुबह भी साढ़े छह बजे उठ गए, लेकिन वो अपने कमरे में ही रहे . सुबह करीब साढ़े नौ बजे सुशांत अपनी बहन से फ़ोन पर बात की, जो मुंबई में ही रहती है. फिर अपने दोस्त और एक्टर महेश कृष्णा शेट्टी को फोन घुमाया, लेकिन उनका फोन नहीं उठा. इस वीडियो में देखें सुशांत राजपूत ने आखिरी कुछ घंटों में क्या किया.

Sushant Singh Rajput was found dead at his Mumbai home on Sunday afternoon. The body was taken to Cooper Hospital for post-mortem and investigation is underway. The actor is survived by his father who lives in Patna and four elder sisters. His last call was to TV actor Mahesh Shetty. Watch the video.

Advertisement
Advertisement