बॉलीवुड में एक सितारा कम हो गया है. अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने रविवार को फांसी लगाकर जान दे दी है. समय का सितम देखिए, कल तक जो लोग सुशांत की कामयाबी का जश्न मनाने जुटते थे, आज वही उसकी अंतिम विदाई के लिए इकट्ठा हुए थे. विले पार्ले के श्मशान घाट में सुशांत का अंतिम संस्कार हुआ. सुशांत के आत्महत्या जैसे बड़े कदम उठाने से सब सन्न रह गया. कई फिल्मी कहानियों का चमकता किरदार आज खुद एक कहानी बन चुका है. उस परिवार के लिए भी जिसे अभी तक भरोसा नहीं हो रहा कि उनका सुशांत कभी ऐसा कदम भी उठा सकता है. परिवार के लोग सुशांत के घर भी गए. अब वहां कुछ नहीं बचा था. सुशांत की यादों के सिवा. सुशांत के खुदकुशी के पीछे कई गहरे राज दफन रह गए हैं. कंगना रनौत और शेखर कपूर ने कहा है कि सुशांत को आत्महत्या के लिए मजबूर किया गया है. देखें वीडियो.