सुशांत सुसाइड केस में हर पल नए मोड आ रहे हैं बीती शाम बिहार पुलिस की टीम ने मुंबई के मालवणी पुलिस थाने में जाकर दिशा सल्याण की अप्राकृतिक मौत के बारे में पूछताछ करने गई. मुंबई पुलिस ने सभी विवरण साझा करने की बात कही लेकिन उसी समय एक कॉल मिलने के बाद चीजें बदल गईं. उन्होंने बिहार से आई टीम को बताया कि दिशा के फोल्डर को "अनजाने में डिलीट कर दिया गया है" और इसे नहीं ढूंढ सकते. बिहार पुलिस को दिशा का लैपटॉप देने से भी मना कर दिया गया. आज बिहार पुलिस दिशा के परिवार के सदस्यों के बयान लेने गई थी लेकिन परिवार का कोई सदस्य मौजूद नही मिला. बिहार पुलिस उस चाबी वाले को भी खोज रही है जिसने सुशांत के दरवाजे के लॉक खोला था.