scorecardresearch
 
Advertisement

सुशांत, र‍िया और पुजारी की 'रहस्य कथा', जान‍िए केस के 10 अपडेट

सुशांत, र‍िया और पुजारी की 'रहस्य कथा', जान‍िए केस के 10 अपडेट

बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस में पटना पुलिस मुंबई में जांच में जुटी है, लेकिन मुख्य किरदार रिया उसके राडार पर नहीं है. बिहार के डीजीपी तो यहां तक कह गए कि सूबूत मिलने की देर है. रिया को जमीन से खोद कर निकाल लेंगे. सुशांत की बहनों ने र‍िया पर भाई को वश में करने तक के संगीन इल्जाम लगाए. लेकिन सुशांत के एक और बैंक अकाउंट से साफ है कि पूजा करने के ल‍िए पूजा के सामान और पूजारी को भुगतान के नाम पर मोटी रकम निकाली गई है. सुशांत के दोस्तों से लेकर स्टाफ तक ने दबी जुबान में इस बारे में इशारा किया और उन दिनों को याद किया जब हालात बिगड़े तो संभले नहीं. देखें वीडियो.

In this video watch top 10 updates in Bollywood actor Sushant Singh Rajput death probe. From Sushant bank account expenses, Puja-Pandit fees, and allegation on Rhea Chakraborty of black magic. Probe into Sushant Singh Rajput death intensifies. The ED is going through the actor finances. Sushant bank account statements show how huge amount shelled out for the expenses of girlfriend Rhea. Watch the video to know more.

Advertisement
Advertisement