क्या सुशांत सिंह की जिंदगी बॉलीवुड पर पकड़ रखने वाली लॉबी से दुश्मनी की भेंट चढ़ गई? क्या किसी लॉबी के इशारे पर उनसे फिल्में छीन ली गई थीं?कल शेखर कपूर और कंगना रनौत जैसे लोगों ने सुशांत की मौत पर सवाल उठाए थे. अब महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने कहा है कि सुशांत की मौत की जांच इस एंगल से भी की जाए. सुशांत सिंह राजपूत के परिवार ने जब से सुना कि सुशांत ने खुदकुशी कर ली, परिवार उसी पल से कह रहा है कि सुशांत जैसा हंसने मुस्कुराने और जिंदादिली से जिंदगी को जीने वाला लड़का खुदकुशी नहीं कर सकता.सुशांत को जानने वाले बार बार कह रहे हैं कि जो लड़का अपने हर पल को मुस्कुराते हुए बिताता था,वो जिंदगी से ऊब कैसे सकता है. यही सवाल अब पुलिस की जांच के आधार बन गए हैं. तय हुआ है कि सुशांत के खुदकुशी की जांच बिजनेस में दुश्मनी के एंगल से भी की जाएगी. देखें ये रिपोर्ट.