scorecardresearch
 
Advertisement

NCB ने खोले Rhea Chakraborty की 'ड्रग्स मंडली' के राज, देखें VIDEO

NCB ने खोले Rhea Chakraborty की 'ड्रग्स मंडली' के राज, देखें VIDEO

एक्टर सुशांत सिंह राजपूत केस में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) लगातार एक्शन में है. एनसीबी ने एक ड्रग पैडलर को गिरफ्तार किया था, उसकी पहचान जैद के तौर पर हुई है. जैद ने ही रिया चक्रवर्ती के भाई शोविक का नाम लिया था. ड्रग पैडलर जैद ने इस साल शोविक को मार्च में ड्रग्स बेचा था. शोविक ने सैमुअल मिरांडा को 10 हजार रुपये में ड्रग लाने को कहा था. एनसीबी ने एक और ड्रग पैडलर को हिरासत में लिया है. हिरासत में लिए गए ड्रग पैडलर का नाम बसित परिहार है. इससे एनसीबी की पूछताछ जारी है. देखें वीडियो.

On Tuesday night, the Narcotics Control Bureau arrested another drug peddler, Zaid Vilatra, from Mumbai's Andheri in connection to the Sushant Singh Rajput death case. Zaid, 20, was apprehended by the NCB and his CDR analysis revealed that he was in touch with Basit Parihar, 23, and Suryadeep Malhotra. The two men have connections with Rhea Chakraborty's brother, Showik Chakraborty. The NCB has arrested four drug peddlers in the case till now.

Advertisement
Advertisement