बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत और अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती जून 2019 में इटली छुट्टियां मनाने गए थे. रिया चक्रवर्ती ने प्रवर्तन निदेशालय को बताया कि सुशांत की मानसिक परेशानी तब से देखी गई है. रिया ने खुद बेकसूर बताया है. रिया ने एजेंसियों को दिए अपने बयानों में बताया है कि 2019 के अक्टूबर में वो सुशांत, और शोविक इटली के फ्लोरेंस में छुट्टियां मना रहे थे. वहीं पहली बार उसने गौर किया की सुशांत मानसिक बीमारी से पीड़ित हैं. इससे पहले रिया ने कभी सुशांत की दिमागी हालत ऐसी नहीं देखी थी. दोनों 600 साल पुराने होटल में ठहरे थे.