टैटू अचानक बॉलीवुड का सबसे बड़ा फैशन स्टेटमेंट बन गया है. टैटू के बिना बॉलीवुड की कोई हीरोइन नज़र नहीं आती. ये ट्रेंड देखकर ये कहना ही पड़ता है कि टैटू का है ज़माना. स्टाइल है, इज़हार ए इश्क है. टशन है, टैटू का आजकल बड़ा फैशन है.