अभिनेता और नेता शत्रुघ्न सिन्हा की बेटी सोनाक्षी ने दिल्ली में एक ज्वेलरी के फैशन शो में कैटवॉक किया. वैसे तो सोनाक्षी इससे पहले भी एक बार रैम्प पर वॉक कर चुकी है लेकिन सोनाक्षी का हौसला और भी बढ़ाने के लिये खुद मम्मी पापा भी मौजूद थे. बेटी के इस कमाल पर दोनों ही फूले नहीं समा रहे थे.