सिनेमा के पर्दे पर आमिर खान की फिल्म 'पीपली लाइव' का डंका बज रहा है. पीपली गांव के किरदारों में सिनेमा के दर्शकों की दिलचस्पी बढ़ रही है औऱ खुद इसके बाशिंदे आ गए आजतक पर. इस पीपली गांव के किरदार नत्था, बुधिया और खुद आमिर खान ने इस फिल्म के बारे में विस्तार से बातें कीं.