'स्लमडॉग मिलेनियर' में क्विज शो के होस्ट की भूमिका करने वाले अनिल कपूर काफ़ी पहले से लॉस एंजेलिस में अड्डा जमाए बैठे हैं. आज तक संवाददाता अन्ना वेटीकैड ने जब अनिल को कुरेदा तो ऑस्कर को लेकर उनकी हसरतें मचल उठीं.