फिल्म पा के प्रीमियर पर बच्चन ने जिस किसी हस्ती को बुलाया, हर कोई अपने अपने परिवार के साथ पहुंचा लेकिन जब आमिर खान पहुंचे तो नजारा एकदम अलग था. वो अपने परिवार के साथ नहीं बल्कि थ्री इडियट की पलटन के साथ पहुंचें.