scorecardresearch
 
Advertisement

टाइगर को कैसे मिला ये नाम

टाइगर को कैसे मिला ये नाम

बॉलीवुड अभिनेता टाइगर श्रॉफ आज 27 साल के हो गए. टाइगर ने अपना बर्थडे शब्बीर खान की फिल्म 'मुन्ना माइकल' के सेट पर अपनी बहन कृष्णा के साथ मनाया.टाइगर का जन्म 2 मार्च 1990 को मुंबई में हुआ था और उनका असली नाम जय हेमंत श्रॉफ था.टाइगर फिल्म अभिनेता जैकी श्रॉफ के बेटे हैं. इनकी मां का नाम आयशा श्रॉफ बहन का नाम कृष्णा श्रॉफ है.टाइगर ने शब्बीर खान की 'हीरोपंती' से बॉलीवुड में कदम रखा था. फिल्म सुपरहिट थी. इस फिल्म के लिए उन्हें अब तक चार अवॉर्ड मिल चुके हैं.टाइगर अभी तक 'हीरोपंती' के अलावा 'बागी' और 'ऐ फ्लाइंग जट्ट' में नजर आ चुके हैं. इसके अलावा ये आतिफ असलम के एल्बम 'जिंदगी मैं आ रहा हूं' और 'चल वहां जाते हैं' और मीत ब्रदर्स के 'बेफिक्रा' वीडियो एल्बम की हैं.टाइगर ने शब्बीर खान की 'हीरोपंती' से बॉलीवुड में कदम रखा था. फिल्म सुपरहिट थी. इस फिल्म के लिए उन्हें अब तक चार अवॉर्ड मिल चुके हैं.

Advertisement
Advertisement