बैक लेआउट, फ्रंट पाइक, 360 डिग्री बैकवार्ड ट्विस्ट, वाल फ्लिप ये सब चीजें एक जिमनास्ट के संदर्भ में तो सही लगती हैं, लेकिन अगर कोई यंग एक्टर इन सबको आसानी से और संपूर्णता के साथ करे तो जरूर आश्चर्य होगा. जैकी श्रॉफ के बेटे टाइगर श्रॉफ इसी ट्रेनिंग में लगे हुए हैं. देखें टाइगर की ट्रेनिंग का वीडियो.