पुणे में धमाके के बाद राजस्थान के पुष्कर में यहूदियों के धर्मस्थल पर सुरक्षा तगड़ी कर दी गई है. पुणे की तरह ही हेडली ने पुष्कर की भी रेकी की थी. पुणे की ही तरह पुष्कर में भी यहूदियों का धर्मस्थल है और इसी के चलते यहां सुरक्षा बढ़ा दी गई है. हेडली पिछले साल 11 मार्च को पुष्कर आया था और यहूदियों के धर्मस्थल के सामने वाली जगह पर रुका था जहां से ये इलाका पूरी तरह नजर आता है.