scorecardresearch
 
Advertisement

ह‍िंदी सिनेमा की 10 यादगार फिल्में, ज‍िनमें छलकता है देशभक्ति का जज्बा

ह‍िंदी सिनेमा की 10 यादगार फिल्में, ज‍िनमें छलकता है देशभक्ति का जज्बा

हिंदी सिनेमा के कैनवास पर जिंदगी के हर रंग को बखूबी उकेरा गया है. सिर्फ मोहब्बत या बदले की कहानियां ही नहीं. देशभक्त‍ि की भावना से ओतप्रोत फिल्में भी बनाई गई हैं. 15 अगस्त को जश्न-ए-आजादी के इस खास मौके पर आज हम उन चुनिंदा हिंदी फिल्मों की बात करेंगे जो देशभक्त‍ि के जज्बे से भरी हैं. इस तरह की फिल्मों में जेपी दत्ता की बनाई बॉर्डर, एलओसी व तमाम ऐसी फिल्में शामिल हैं जिन्होंने दर्शकों को देशभक्ति के रंग से सराबोर कर दिया. इन फिल्मों की कतार में मां तुझे सलाम, द लीजेंड ऑफ भगत सिंह, मंगल पांडे, आनंद मठ, रंग दे बसंती और हिंदुस्तान की कसम जैसी कई फिल्में शामिल हैं. गणतंत्र दिवस के मौके पर आइए जानते हैं ऐसी ही कुछ फिल्मों और इनकी कहानियों के बारे में.

Advertisement
Advertisement