सोशल मीडिया की दुनिया भी बड़ी अजब-गजब है. यहां कब कौन सी चीज, घटना और बात ट्रेंड करने लगे इसका पता नहीं चलता. कोई भी बात यहां आग से भी अधिक तेजी से फैलती है. अब बीते कुछ दिनों के भीतर सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने वाली घटनाओं को ही देखें. चाहे वह राहुल गांधी का फटा कुर्ता हो या फिर बाबा रामदेव का ओलंपियन खिलाड़ी को फ्रेंडली मैच में पटखनी दे देना. चाहे सिद्धू का कांग्रेस में शामिल हो जाना या फिर जायरा वसीम पर हुए हमले हों.