scorecardresearch
 
Advertisement

रेडियो सॉन्ग: सेल्फी गाने को नए तरीके से पेश करने की नाकाम कोशिश

रेडियो सॉन्ग: सेल्फी गाने को नए तरीके से पेश करने की नाकाम कोशिश

सलमान खान की फिल्म 'ट्यूबलाइट' का गाना द रेडियो रिलीज हो गया है. रेडियो सॉन्ग का म्यूजिक प्रीतम ने दिया है और इसे अमिताभ भट्टाचार्या ने लिखा है. इस गाने को आवाज कमाल खान और अमित मिश्रा ने दी है.गाने में सलमान का स्टारडम भरपूर नजर आ रहा है लेकिन गाने में कुछ कमियां भी हैं. सलमान के साथ बीच में लोगों के नाच-कूद गाने के साथ मेल नहीं खा रहे हैं. गाने को देखकर लगता है कि 'बजरंगी भाईजान' के 'सेल्फी' सॉन्ग को रीक्रिएट करने की कोशिश की गई है लेकिन कोशिश नाकाम होती ही दिख रही है. साथ ही में सलमान का बढ़ा वजन भी जम नहीं रहा है.गौरतलब है कि ईद के मौके पर 23 जून को रिलीज होने वाली 'ट्यूबलाइट' को कबीर खान ने डायरेक्ट किया है. यह कबीर के साथ सलमान की तीसरी फिल्म है. इससे पहले जोड़ी ने 'एक था टाइगर' (2012) और 'बजरंगी भाईजान' (2015) जैसी सुपरहिट फिल्मों में काम किया है.

Advertisement
Advertisement