तुनिषा सुसाइड केस में पुलिस की शीजान से पूछताछ जारी है. वहीं, शीजान के बयान को क्रॉस एग्जामिन करने की तैयारी है. पुलिस दोनों के फोन की जांच कर रही है. वहीं तुनिशा की मां ने शीजान पर गंभीर आरोप लगाए हैं. इस मामले में अब लव जिहाद एंगल भी निकाला जा रहा है. महाराष्ट्र के मंत्री ने भी लव जिहाद पर कानून बनने पर चर्चा करने की बात कही है.
Tunisha's suicide case has now been revolving around 'Love jihad' case as various political leaders are raising Love Jihad angle. Maharashtra's minister has stated that there should be a law made on 'Love Jihad' and discussion will be made on this. Watch this video.