केबीसी के सेट पर हो रहा है ऊलाला. और इसकी धुन पर बिग बी ऐसे थिरक रहे हैं कि पूछिए मत. भई सत्तर पहुंचे बिग बी का दिल आज भी जवां है. लेकिन राज की बात तो यो है कि वो ये सब कुछ कर रहे हैं एक हसीना के इशारे पर.