कमल हसन की आने वाली फिल्म 'विश्वरूपम' को लेकर मामला गर्माता जा रहा है. एक समुदाय के विरोध के बाद तमिलनाड़ु में फिल्म की रिलीज पर रोक लगा दी गई है. विश्वरूपम को लेकर कमल हसन ने गुरुवार को सफाई भी दी है. उन्होंने कहा है कि इस फिल्म के बारे में भ्रम फैलाया जा रहा है. यह किसी भी समुदाय के खिलाफ नहीं है.