जिसने उंगली पकड़कर चलना सिखाया, जिसने गोद में खिलाया वो जब मुश्किल में घिरा तो हजारों मील दूर होने के बाद भी तड़प उठी बेटी. न्यूयॉर्क में सो रही त्रिशाला को जब पता चला कि संजय दत्त को सजा हुई है, तो वो बिलख उठी आजतक से बेटी त्रिशाला ने बताया कि उसके पिता बहुत हिम्मतवाले हैं.