एजेंडा आज तक में कॉमेडियन सुनील ग्रोवर (गुत्थी) से एक गीत गाने को लिए कहा गया तो गुत्थी ने गाया, हम आए हैं इस बगिया में, फूल खिले हैं गुलशन-गुलशन. इसके बाद उन्होंने लड़कियों को पेट में न मारने और बचाने का संदेश दिया.