मुंबई में बीती रात  फिल्म कॉकटेल के प्रमोशन में जमकर हंगामा हुआ. फिल्म के प्रमोशन के लिए सैफ अली खां और दीपिका पादुकोण समेत तमाम सितारे पहुंचे थे और इनके सामने इतना हंगामा हुआ कि सैफ अली खां को गुस्सा आ गया.. और वो मीडिया पर ही बरस पडे.