एजेंडा आजतक के 'हीरो से कम नहीं हीरोइन' सत्र के दौरान अमर सिंह ने माधुरी दीक्षित से सवाल किया कि उन्होंने आर्ट फिल्म 'धारवी' की. लेकिन उस तरह की फिल्में बहुत कम की. तो क्या उन्हें 'धारवी' जैसी फिल्म करने का मौका नहीं मिला या उन्होंने नहीं किया? इसके जवाब में माधुरी ने कहा कि उस वक्त आर्ट फिल्म का एक दौर था. धारवी के अलावा भी मैने कई आर्ट फिल्में की थीं. लेकिन वर्तमान में यह बात है नहीं. लेकिन अगर मौका मिला तो मै जरूर करूंगी.